रायसेन में 51 पटाखा दुकानें नीलाम, 77 लाइसेंस जारी: पिछले साल से 11 दुकानें अधिक, राजस्व को 3.73 लाख की आय – Raisen News

रायसेन में 51 पटाखा दुकानें नीलाम, 77 लाइसेंस जारी:  पिछले साल से 11 दुकानें अधिक, राजस्व को 3.73 लाख की आय – Raisen News


रायसेन तहसील परिसर में गुरुवार को आतिशबाजी की दुकानों की नीलामी की गई। इस बार कुल 51 दुकानें नीलाम हुईं, जबकि 77 पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस जारी किए गए थे। नीलामी प्रक्रिया में केवल 51 दुकानदार ही शामिल हो पाए। यह नीलामी पिछले साल की तुलना में 11 द

.

शहर के दशहरा मैदान में लगने वाली इन आतिशबाजी दुकानों के प्लॉटों की नीलामी की गई। सबसे अधिक बोली प्लॉट नंबर एक के लिए बोली 2000 से शुरुआत की गई थी जो 48 हजार 300 रूपए अंतिम रही, जबकि प्लॉट नंबर 26 की दुकान 41 हजार 500 रुपए में नीलम हुई। जितेन शर्मा और मनोज सोनी ने सबसे आगे की दुकानें लीं।

आतिशबाजी दुकानों के प्लॉटों की इस अस्थाई नीलामी से राजस्व विभाग को कुल 3 लाख 73 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई।



Source link