T20 में पहली बार बना असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18.4 ओवर में 262 रन का टारगेट हुआ चेज, खूंखार बल्लेबाज की ऐतिहासिक पारी

T20 में पहली बार बना असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18.4 ओवर में 262 रन का टारगेट हुआ चेज, खूंखार बल्लेबाज की ऐतिहासिक पारी


262 Runs Mammoth Target Chased Down In T20: T20 के इतिहास में पहली बार 262 रन का असंभव टारगेट भी चेज हो गया. T20 क्रिकेट में 262 रन के विशाल टारगेट को चेज करने के बारे में सोचना भी मुश्किल है, लेकिन ये असंभव सा दिखने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड टारगेट भी हासिल किया जा चुका है. बता दें कि यह T20 मैच इतिहास में दर्ज हो गया. एक खूंखार बल्लेबाज ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे पूरी दुनिया के होश उड़ गए.

इतिहास में दर्ज हो गया यह T20 मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया एक T20 मैच इतिहास में दर्ज हो गया. पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 अप्रैल 2024 को इस ऐतिहासिक T20 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 261 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर फिल साल्ट ने सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. फिल साल्ट ने 202.70 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए.

Add Zee News as a Preferred Source


चौके-छक्कों का आया तूफान

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिल साल्ट के अलावा सुनील नरेन ने 32 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. सुनील नरेन ने 221.87 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं, श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 10 गेंदों पर 28 रन कूट दिए. श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी में कुल 22 चौके और 18 छक्के लगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के सामने पंजाब किंग्स के गेंदबाज बेबस नजर आए.

T20 में पहली बार चेज हुआ 262 रन का असंभव टारगेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 261 रन का स्कोर टांग दिया और जीत के लिए पंजाब किंग्स को 262 रन का असंभव टारगेट चेज करना था. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी कोई टीम हार सकती है. T20 क्रिकेट में कभी भी 262 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ था. कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी जीत का 100 प्रतिशत भरोसा था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मान लिया था कि अब इस टी20 मैच में उनकी जीत पक्की हो चुकी है, लेकिन पंजाब किंग्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने वर्ल्ड क्रिकेट के होश उड़ाकर रख दिए.

गेंदबाजों पर मिसाइल की तरह बरसा ये बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स के 262 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 262 रन ठोक डाले और 8 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. T20 क्रिकेट में यह पहला मौका था, जब किसी टीम ने 262 रन का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की. यह T20 क्रिकेट में हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज है. पंजाब किंग्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टो कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों पर मिसाइल बनकर बरसे.

बन गया 523 रन का असंभव वर्ल्ड रिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोक दिए. जॉनी बेयरस्टो ने 225 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 9 छक्के लगाए. जॉनी बेयरस्टो के अलावा शशांक सिंह ने सिर्फ 28 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. शशांक सिंह ने 242.85 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए अपनी पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए. पंजाब किंग्स की पारी में कुल 15 चौके और 24 छक्के लगे. इस टी20 मैच में कुल 523 रन बने. इस दौरान 37 चौके और 42 छक्के लगे. T20 क्रिकेट में इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से रिकॉर्ड बुक तक हिल गई.



Source link