शाजापुर पटाखा बाजार में सुरक्षा इंतजामों की जांच: प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण; अमानक पटाखे मिलने पर होगी कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर पटाखा बाजार में सुरक्षा इंतजामों की जांच:  प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण; अमानक पटाखे मिलने पर होगी कार्रवाई – shajapur (MP) News


पटाखा बाजार में खरीदारी करते ग्राहक।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में पटाखा मार्केट में आग लगने की घटनाओं के बाद शाजापुर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। रविवार दोपहर 3 बजे करीब बापू की कुटिया स्थित अस्थायी पटाखा बाजार में सुरक्षा इंतजामों की जांच की गई।

.

नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम, पटवारी ललित कुंभकार और कपिल शिंदे की टीम ने दुकानदारों के लाइसेंस, सुरक्षा उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधनों की पड़ताल की। इस दौरान दुकानों में बालू, पानी की टंकियां, अग्निशमन उपकरण और रेट लिस्ट भी जांची गईं।

पटाखे खरीदने पहुंचे ग्राहक।

नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी अस्थायी पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है। दुकानदारों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं। अमानक पटाखे बेचने वालों को चेतावनी दी गई है कि पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

100 से ज्यादा दुकानें लगीं

बापू की कुटिया मैदान में इस वर्ष 100 से अधिक अस्थायी पटाखा दुकानें स्थापित की गई हैं। दीपावली की खरीदारी के लिए यहां लोगों की भीड़ देखी जा रही है। पटाखा व्यापारी भूपेंद्र के अनुसार, इस बार पटाखों के दामों में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, फिर भी ग्राहकों की अच्छी आवाजाही बनी हुई है। बाजार में नए और आकर्षक फैंसी पटाखों की विविध रेंज भी उपलब्ध है।



Source link