Last Updated:
1. सचिन तेंदुलकर (भारत, 664): तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 664 मैच (200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20) खेले.

<br />2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका, 652): पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 149 टेस्ट, 448 वनडे और 55 टी20 मैच खेले. उन्होंने श्रीलंका के लिए 647 मैच खेले और एशिया XI के लिए पांच वनडे खेले. (चित्र साभार: एएफपी)

3. कुमार संगकारा (श्रीलंका, 594): संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट, 394 वनडे और 56 टी20 मैच खेले; एशिया XI के लिए चार वनडे; और आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए तीन 50 ओवर मैच खेले. (चित्र साभार: एएफपी)

4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका, 586): 1989 से 2011 तक अपने 22 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, महान ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने 586 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. (चित्र साभार: एएफपी)

5. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, 560): रिकी पोंटिंग एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से अधिक मैच खेले हैं. यह महान कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज 1995 से 2012 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे. (चित्र साभार: एएफपी)

6. विराट कोहली (भारत, 551*): चल रहे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे में कोहली का यह 551वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 303 वनडे, 123 टेस्ट और 125 टी20 मैच खेले हैं. (चित्र साभार: एएफपी)

7. एमएस धोनी (भारत, 538): एमएस धोनी ने दिसंबर 2004 से जुलाई 2019 तक भारत के लिए 90 टेस्ट, 347 वनडे और 98 टी20 मैच खेले और 2007 अफ्रो-एशिया कप में एशिया XI के लिए तीन वनडे भी खेले. (चित्र साभार: एएफपी)

8. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान, 524): शाहिद अफरीदी ने कुल 524 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले एकमात्र पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. (चित्र साभार: एएफपी)

9. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, 519): महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 1995 से 2014 तक अपने 19 साल लंबे करियर के दौरान कुल 519 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. (चित्र साभार: एएफपी)

10. राहुल द्रविड़ (भारत, 509): राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 163 टेस्ट, 340 वनडे और 1 टी20 मैच खेले, आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए एक टेस्ट और तीन वनडे और एशिया XI के लिए एक वनडे मैच खेला. (चित्र साभार: एएफपी)

11. रोहित शर्मा (भारत, 500*): रोहित का भारत के लिए 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चल रहा पहला भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे है. (चित्र साभार: एएफपी)