छतरपुर के गौरिहार स्टेडियम में होगी मोनिया नृत्य प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम, जानें डिटेल्स

छतरपुर के गौरिहार स्टेडियम में होगी मोनिया नृत्य प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा 51 हजार का इनाम, जानें डिटेल्स


Last Updated:

Chhatarpur News: मोनिया नृत्य कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए छतरपुर के गौरिहार स्टेडियम में 26 अक्टूबर को मोनिया महोत्सव एवं मोनिया नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विजेता टीम को 51,000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा. 

Monia Dance Competition 2025. बुंदेलखंड का प्रसिद्ध लोकनृत्य मोनिया, जिसकी तैयारियां दशहरा से शुरू कर दी जाती हैं और देवउठनी ग्यारस तक यह कार्यक्रम चलता है. मोनिया नृत्य कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए छतरपुर के गौरिहार स्टेडियम में 26 अक्टूबर को मोनिया महोत्सव एवं मोनिया नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं.

यह प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी. जहां मोन नृत्य करने वाली टीमें शामिल होंगी. हालांकि, इस प्रतियोगिता में वही नियमित टीम शामिल होंगी जो चंदला विधानसभा की होगी. प्रत्येक टीम में 25 से 30‌ मोनिया होना जरूरी है. एक पंचायत से केवल एक ही टीम हिस्सा ले सकती है.

विजेता टीम को मिलेंगे 51 हजार रुपए 
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. वहीं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए है. वहीं चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपए है. इसके अलावा पांचवे से लेकर 10वां पुरस्कार 51,00 रुपए रखा गया है. शेष सभी टीमों को 21,00 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

पैनल रखेगा नजर 
कार्यक्रम विधिवत तरीके से हो सके इसके लिए आने वाले मोनिया कलाकार और लोगों की व्यवस्था उचित तरीके से की जाएगी. साथ ही मोनिया महोत्सव में आने वाली टीमों के मूल्यांकन हेतु बाकायदा एक पैनल होगा जो वेशभूषा, बादन, करतब और नृत्य सहित सभी के उचित मूल्यांकन के साथ अंक प्रदान किए करेंगे.

मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री शामिल होंगे 
इस मोनिया प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर चंदला विधानसभा विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार भी शामिल होंगे. बता दें, बुंदेलखंड अपने आपमें बहुत से लोकनृत्य और लोक संगीतों को संजोए हुए है. इन्हीं में से एक मौनिया नृत्य है. यह यहां का सबसे प्राचीन नृत्य है. इसे दीपावली नृत्य भी कहते हैं. इसमें किशोरों द्वारा घेरा बनाकर मोर के पंखों को लेकर बड़े ही मोहक अंदाज में नृत्य किया जाता है.

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

छतरपुर में मोनिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन, जीतने वाले को मिलेगा बंपर इनाम



Source link