भारत की इस टीम के कप्तान बने ऋषभ पंत, मैदान पर धमाकेदार वापसी

भारत की इस टीम के कप्तान बने ऋषभ पंत, मैदान पर धमाकेदार वापसी


Last Updated:

Rishabh pant Becomes Captain: ऋषभ पंत चोट के बाद भारत ए के कप्तान बनकर बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वापसी करेंगे, बी साई सुदर्शन उप-कप्तान हैं. टीम में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं.

ऋषभ पंत बतौर कप्तान मैदान पर करने जा रहे हैं वापसी

नई दिल्ली. भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की चोट के बाद मैदान पर वापसी होने जा रही है. 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहले चार दिवसीय मैच से वो बतौर कप्तान वापसी करेंगे. ऋषभ पंत को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बी साई सुदर्शन उप-कप्तान होंगे. उनको जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के बाद से पैर की हड्डी टूटने के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

पहले यह समझा जा रहा था कि पंत दिल्ली की रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में 25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर वापसी करेंगे. लेकिन अब यह बदल सकता है, क्योंकि भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहला मैच रणजी ट्रॉफी के मैच के निर्धारित अंतिम दिन के दो दिन बाद शुरू हो रहा है.



Source link