प्रेमिका से मिलने गए युवक को पकड़कर पीटा, सिर मुंडाया: सामने आया वीडियो, मानपुर टीआई बोले- लिखित शिकायत मिलने पर होगी FIR – Sheopur News

प्रेमिका से मिलने गए युवक को पकड़कर पीटा, सिर मुंडाया:  सामने आया वीडियो, मानपुर टीआई बोले- लिखित शिकायत मिलने पर होगी FIR – Sheopur News



श्योपुर जिले के ऊंचाखेड़ा गांव में एक युवक की पिटाई और सिर मुंडाने का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया।

.

परिजनों ने गांव के बीचो-बीच उसकी जमकर पिटाई की। फिर उसका सिर मुंडवा दिया। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया।

वीडियो सामने आने के बाद मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने तत्काल टीम भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। टीआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों से बातचीत की गई है। अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई। यह घटना कब की है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

एडवोकेट आकाश तिवारी के अनुसार, किसी व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट करना, अपमानित करना और सिर मुंडवा कर वीडियो सार्वजनिक करना गंभीर अपराध है। यह मारपीट के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत दंडनीय है।



Source link