पिपरिया के बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन से टकराया युवक: मौके पर मौत, धड़ से कटा सिर, शिनाख्त नहीं – Pipariya News

पिपरिया के बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन से टकराया युवक:  मौके पर मौत, धड़ से कटा सिर, शिनाख्त नहीं – Pipariya News



ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।

पिपरिया। बुधवार सुबह बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ट्रेन ड्राइवर और स्टेशन मैनेजर की सूचना पर जीआरपी ने घटनास्थल पहुंचकर

.

यह घटना बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय हुई। हवलदार विशन सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन (12166) से टकराया। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसके हाथ में गुदना गुदा हुआ है और उसने जींस व चेक की काली शर्ट पहनी हुई थी।

शव को फिलहाल स्टेशन प्लेटफॉर्म पर पहचान के लिए रखा गया है। मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शिनाख्त में दिक्कत आ रही है। आरक्षक शिव प्रताप, हवलदार, पॉइंट्समैन और अन्य रेलवे कर्मचारियों ने काफी देर तक तलाश कर मृतक के चेहरे के अवशेष एकत्र किए। प्रभारी विष्णु पासी ने बताया कि पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी देखी जा रही है और आसपास के गांवों में भी सूचना भेजी गई है।



Source link