Last Updated:
Karun Nair Miss Double Century: करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर साधारण प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक बनाम गोवा मैच में 174 रनों की नाबाद पारी खेली. बड़ा सवाल यह है कि क्या अजीत अगरकर और गौतम गंभीर उन्हें फिर से टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं?
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कर्नाटक के प्लेयर करुण नायर का जलवा देखने को मिला. उन्होंने गोवा के खिलाफ मैच के दौरान 174 रन की नाबाद पारी खेली. दूसरे छोर पर एक-एक कर सभी खिलाड़ी आउट हो गए, अन्यथा नायर अपनी इस पारी को डबल सेंचुरी में भी बदल सकते थे. करुण नायर को लंबे अंतराल के बाद भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था, लेकिन औसत दर्जे का प्रदर्शन करने के कारण चार मैच बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. नायर ने अब इस पारी के दम पर एक बार फिर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
आज के मैच की बात की जाए तो करुण नायर ने 267 गेंदों का सामना करने के बाद 174 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और 14 छक्के भी आए. उन्होंने 65 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए. नंबर-4 पर बैटिंग करने आए करुण नायर ने अपनी पारी के दौरान अच्छी गेंदों का सम्मान किया, लेकिन जैसे ही लूज बॉल मिली उसपर बड़ा शॉर्ट लगाने से भी वो नहीं चूके. उनके इस योगदान के दम पर कर्नाटक की टीम ने करीब 110 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 371 रन बनाए.
क्या करुण नायक को फिर मिलेगा टीम इंडिया में मौका?
बड़ा सवाल यह है कि क्या करुण नायर को 174 रन की नाबाद पारी के बाद एक बार फिर टीम इंडिया में मौका मिल सकता है? यह फिलहाल इतना आसान नजर नहीं आता. मिडिल-ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर्स की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है. 33 साल के हो चुके नायर को पूरे सीजन के दौरान रनों की बारिश करनी होगी, तभी जाकर वो कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को उन्हें टीम में जगह देने के लिए मना सकते हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें