Eligibility slips and ration distributed to families in food festival | अन्न उत्सव में परिवारों को पात्रता पर्ची व राशन किया वितरित

Eligibility slips and ration distributed to families in food festival | अन्न उत्सव में परिवारों को पात्रता पर्ची व राशन किया वितरित


जावर11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत नगर परिषद जावर के सभा ग्रह में वंचित गरीबों को मिला राशन

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत नगर परिषद जावर सभा ग्रह में वंचित गरीब पात्र परिवारों को अन्न उत्सव के अंतर्गत पात्रता पर्ची तथा एक माह का राशन उपलब्ध करवाया गया। अन्न उत्सव कार्यक्रम भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव के मुख्य आतिथ्य तथा वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल की अध्यक्षता में हुआ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री जयनारायण राठौर शिक्षक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। नप सीएमओ सैयद मकसूद अली व स्टॉफ द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया तथा स्वागत भाषण सीएमओ श्री अली द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र कैशव, बाबूलाल पटेल, जय सिंह ठाकुर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनकल्याण कारी कार्यों किया गया है। उनके द्वारा सर्वहारा वर्ग के लिए चलाये जा रहे उपलब्धी पूर्ण कार्यों की सराहना की गई। मुख्यमंत्री का संबोधन व आयोजित वृहद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर 5 पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची व राशन अतिथियों द्वारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजय अजमेरा, मनोज वैद्य, विजेन्द्र ठाकुर, दयाराम परिहार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हरेन्द्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, कृपाल सिंह ठाकुर, राजू भावसार, गुलाब ठाकुर, राजेन्द्र सिंह परिहार, असलम कुरैशी, धर्मेंद्र ठाकुर, संजय मालवीय, आबिद हुसैन, धर्मेंद्र पटेल सहित हितग्राही व नगर परिषद का अमला उपस्थित था। संचालन स्वच्छता प्रभारी सुभाष भावसार ने किया तथा आभार सीएमओ सैयद मकसूद अली ने व्यक्त किया।

0



Source link