खरगोन जिले के भीकनगांव में मक्का के कम दामों को लेकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने खंडवा-बड़ोदरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोपहर 1 बजे से आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
.
गीली मक्का 1100, सूखी 1400 में बिकने से भड़के किसान
उपज मंडी में सूखी मक्का की नीलामी 1400 रुपये प्रति क्विंटल और गीली मक्का की 1100 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर होने से किसान नाराज थे। किसानों का आरोप था कि इन भावों पर उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, किसानों ने लगाए मनमानी के आरोप
सूचना मिलने पर टीआई गुलाब सिंह रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसानों ने आरोप लगाया कि मक्का की खरीद मनमाने ढंग से की जा रही है।
किसानों की मांग — 2000 रुपये प्रति क्विंटल तय हो भाव
पूनासला के किसान राहुल और लोमेश सिंह ने बताया कि शासन-प्रशासन मक्का में नमी के भाव तय नहीं कर रहा है। गीली मक्का की बोली 900 रुपये से शुरू हो रही है। किसानों की मांग थी कि 12 से 13 प्रतिशत नमी वाली मक्का के लिए 2000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलना चाहिए।
डिप्टी कलेक्टर पीएस अगस्या की समझाइश के बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। लगभग आधे घंटे चले इस प्रदर्शन के कारण हाईवे के दोनों ओर यातायात बाधित हुआ।
देखें प्रदर्शन के दौरान की तस्वीरें
