ग्वालियर में चलती कार में लगी भीषण आग: पूरी तरह जलकर ख़ाक; लपटे देख चालक ने बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकाला – Gwalior News

ग्वालियर में चलती कार में लगी भीषण आग:  पूरी तरह जलकर ख़ाक; लपटे देख चालक ने बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकाला – Gwalior News


गोला का मंदिर चौराहा से पहले सिग्नल तिराहा पर कार में लगी आग

ग्वालियर में रविवार दोपहर एक चलती एक्सयूवी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय कार में एक परिवार सवार था। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों और महिलाओं को समय रहते बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग प

.

आग की लपटों में गिरी कार, समय रहते चालक ने बचाई कार में सवार परिवार की जान

काल्पी ब्रिज रोड पर हुआ हादसा

यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज रोड की है। रविवार दोपहर एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरार सात नंबर चौराहा से भिंड रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही कार आदर्श कॉलोनी के पास सिग्नल तिराहा पर पहुंची, अचानक बोनट से धुआं और लपटें उठने लगीं। कुछ ही सेकेंड में आग ने कार के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

कार में सवार लोगों को बाहर निकाला

खतरा बढ़ता देख चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर सभी दरवाजे खोले और कार में सवार परिवार के सदस्यों बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना देखकर आसपास के राहगीरों ने भी मदद की और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को दूर हटाया गया। दमकल दस्ते ने पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया है कि इंजन गर्म होने या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। पुलिस ने जली हुई कार को साइड में हटवाकर निगरानी में रखवाया है और आग लगने के वास्तविक कारण की जांच शुरू कर दी है।



Source link