मंदसौर मास्टर प्लान 2041 पर उठे सवाल: कुमावत समाज के नेतृत्व में सर्व समाज का विरोध, मंदसौर बंद – Mandsaur News

मंदसौर मास्टर प्लान 2041 पर उठे सवाल:  कुमावत समाज के नेतृत्व में सर्व समाज का विरोध, मंदसौर बंद – Mandsaur News



सर्व समाज के लोगों ने रैली निकालकर शहर बंद कराया

मंदसौर में प्रशासन द्वारा जारी मास्टर प्लान 2041 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसके विरोध में कुमावत समाज के नेतृत्व में सर्व समाज ने सोमवार को मंदसौर बंद का आह्वान किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में समाजजन वाहनों के साथ शहर में निकले और बंद को सफल बन

.

शहर में दिखा बंद का असर

मंदसौर बंद का असर साफ दिखाई दिया। शहर के कई बाजार आंशिक रूप से बंद रहे और लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी जमीनों को बिना सोचे-समझे कृषि भूमि घोषित कर दिया है, जबकि पहले यह क्षेत्र आवासीय श्रेणी में था।

सर्व समाज ने दिया समर्थन

कुमावत समाज पिछले दो दिनों से धरने पर बैठा हुआ था। सोमवार को समाज के लोगों ने बंद का आह्वान किया, जिसमें सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने टीएनसी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि रेवास देवड़ा रोड से ऋषियानंद कॉलोनी तक का क्षेत्र गलत तरीके से कृषि भूमि में जोड़ा गया है।

मांगें नहीं मानीं तो बढ़ेगा आंदोलन

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र को फिर से आवासीय क्षेत्र में बहाल किया जाए। समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो विरोध और उग्र रूप ले सकता है।



Source link