कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।
सतना जिले की धारकुंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर वीडियो पोस्ट करने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। दोनों किशोर इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाकर लोगों में डर फैलाते थे। पकड़े जाने के बाद दोनों को बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया।
.
पहले मामले में ग्राम झखौरा का 16 वर्षीय किशोर 12 बोर के देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। वह कट्टा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को डराता और धमकाता था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
दूसरे मामले में ग्राम सेलौरा का 17 वर्षीय किशोर नकली पिस्टल दिखाकर वीडियो बनाता और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था। पुलिस ने नकली पिस्टल जब्त की और उसे भी हिरासत में लिया।
दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड सतना में पेश करने के बाद रीवा के बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस पहले मामले में कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।