Last Updated:
5 youngsters Delhi Capitals can retain for IPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स में आईपीएल के अगले सीजन के लिए 5 युवा खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. डीसी आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले टीम में बरकरार रख सकती हैं. इन युवा खिलाड़ियों में ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम और समीर रिजवी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स के पास कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें वह आईपीएल 2026 के लिए रिटेन करने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करेगी. विप्रज निगम से लेकर विस्फोटक बैटर ट्रिस्टन स्टब्स तक, टीम में अनुभव और युवाओं का सही संतुलन है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ियों में शायद ज्यादा बदलाव करने का इरादा नहीं होगा. अक्षर पटेल एंड कंपनी आईपीएल 2025 में अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में हारने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने का उनका मौका खत्म हो गया था.
आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन से पहले टीमों के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों पर फैसला लेने की आखिरी तरीख 15 नवंबर है. नीलामी दिसंबर के अंत में होगी, लेकिन अभी स्थान और तारीख की पुष्टि नहीं हुई है. आइए उन 5 युवा खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन कर सकती है.
इन 5 युवाओं के साथ बने रह सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स.
मिस्टर डिपेंडेबल बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं ट्रिस्टन स्टब्स
ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) मिडिल ऑर्डर में दिल्ली कैपिटल्स के मिस्टर डिपेंडेबल बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं. 2024 में मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद उन्होंने बहुत जल्दी खुद में बदलाव किया है. लगातार दो सीजन में 300 प्लस रन बनाने में कामयाब रहे हैं. उनका बेस्ट सीज़न 2024 में आया था जहां उन्होंने 378 रन बनाए थे. आईपीएल 2025 में उन्होंने 14 मैचों में 50 की औसत से 300 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 25 चौके और 11 छक्के लगाए.
विप्रज निगम दिल्ली कैपिटल्स की खोज हैं
ऑलराउंड विप्रज निगम (Vipraj Nigam) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वास्तव में सबसे अच्छी खोज हैं. क्योंकि वह एक सबसे वैल्यूवेबल खिलाड़ी साबित हुए हैं. 14 मैचों में निगम ने 11 विकेट लिए और 142 रन बनाए. कप्तान अक्षर पटेल के बाद दूसरे नंबर पर रहे. 21 वर्षीय यह खिलाड़ी निश्चित रूप से दिल्ली कैपिटल्स के लिए भविष्य का नंबर 1 ऑलराउंडर है और आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उसे रिटेन करना टीम के लिए कोई बड़ी बात नहीं होगी.
समीर रिजवी मिडिल ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं
समीर रिजवी (Samir Rizvi) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स से दिल्ली कैपिटल्स में आए हैं. उन्होंने केवल 4 मैच खेले और 63 रन ही बना पाए. हालांकि उत्तर प्रदेश का यह होनहार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए खासकर मध्यक्रम में काफी उपयोगी साबित हो सकता है. जहां वह फिनिशर की भूमिका भी आसानी से निभा सकते हैं. अभिषेक पोरेल पश्चिम बंगाल से आते हैं. इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा है. 2023 में टीम के साथ आईपीएल में पदार्पण करने के बाद 23 वर्षीय पोरेल ने लगातार दो सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. और डीसी के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. 2025 में पोरेल ने 13 मैचों में एक अर्धशतक सहित 301 रन बनाए.
पंजाब किंग्स से दिल्ली कैपिटल्स में आए आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स में 2024 में अपनी काबिलियत दिखाने के बाद पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स में आए. उनका पिछला सीजन पीबीकेएस से बेहतर हुआ. उन्होंने 9 पारियों में 204 रन बनाए. जिसमें उनक एक अर्धशतक शामिल था. इस दौरान आशुतोठष्ज का स्ट्राइक रेट 160.62 का रहा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें