पृथ्वीपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमपुरा भेलसी के आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण उत्सव के तहत रंगोली सजाकर ग्रामीण महिलाओं को कुपोषण की जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी केन्द्र भेलसी पर पोषण माह के दौरान विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति बुन्देला ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं और कुपोषण से मुक्ति के उपाय बतलाए।
साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यानापेक्षित कर कहा कि अभी तक गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र का निर्माण नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रंगोली एवं मटका सजाकर पोषण माह की हितग्राहियों को जानकारी देते हुए कहा कि हमें बच्चों एवं गर्भवती माताओं को पोषण आहार किस तरह से लेना है। उसके बारे में जानकारी दी गई। जिस तरह से कुपोषण बढ़ रहा है। उसके रोकथाम के लिए हमें विशेष उपाय करना है। कार्यक्रम में बच्चों को पौष्टिक दूध के पैकिट वितरित किए गए। कार्यक्रम में सचिव सतीश कुमार बिदुआ, रोजगार सहायक महीपत यादव, महेन्द्र सिंह बुन्देला, हरप्रसाद राजपूत, राकेश, देवीचरण, गोकुल, संजू रामसिंह आदि उपस्थित थे।
0