Last Updated:
Akash Kumar 11 ball fifty: आकाश कुमार ने 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर वल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. मेघालय के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान 13 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया.
नई दिल्ली. मेघालय के क्रिकेटर आकाश कुमार ने 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है. आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने इस दौरान 13 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.बल्लेबाज आकाश ने रविवार को सूरत में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये कारनामा किया. 25 वर्षीय आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते ही वेन व्हाइट का पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2012 में लीसेस्टरशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ खेलते हुए 12 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
आकाश कुमार (Akash Kumar) 14 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेघालय ने पहली पारी छह विकेट पर 628 रन पर घोषित की. मिडिल ऑर्डर में आकाश के छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन ने पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने लगातार आठ छक्के जड़े जिसमें एक ओवर में छह छक्के भी शामिल थे. रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप की बात करें तो इसके इतिहास में कई सुनहरे पन्ने लिखे गए हैं. बिहार के वैभव सूर्यवंशी अब तक के सबसे कम उम्र के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी बन गए हैं. गोवा के कश्यप बाकले और स्नेहल कौथांकर ने रणजी ट्रॉफी में अब तक की सबसे बड़ी (606 रन) साझेदारी की है. इस बार एक सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बन गया.
आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए आकाश कुमार
आकाश कुमार आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, तब मेघालय पहले से ही बढ़त बनाए हुए था. स्कोरबोर्ड पर 576/6 था, लेकिन कुछ ही ओवरों में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के लिए पारी का निराशाजनक अंत हुआ. लिमार डाबी को छह गेंदों पर लगाए गए छह छक्कों सहित कुल 8 छक्के लगाकर आकाश ने सिर्फ 11 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो अब ऑलटाइम रिकॉर्ड है.
भारतीयों में बंदीप सिंह के नाम था सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड
भारतीयों में बंदीप सिंह ने जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हुए 15 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ी थी. तब यह रिकॉर्ड उनके नाम था. आकाश की धमाकेदार पारी के बाद मेघालय ने अपना स्कोर 628/6 पर घोषित कर दिया. आकाश ने शानदार ढंग से नई गेंद भी संभाली और अपनी टीम के लिए पहला विकेट भी लिया. इस तरह अरुणाचल प्रदेश की टीम 593 रनों से पिछड़ रही है और मुश्किल में फंस गई है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें