जिले में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई धान की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर विधायक बाबू जंडेल का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इसी कड़ी में सोमवार शाम 7 बजे शहर में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों किसान और कांग्रेस क
.
यह मशाल जुलूस पटेल चौक से शुरू हुआ और जय स्तंभ, गोलंबर, मैन बाजार, टोडी बाजार, पुल दरवाजा, बड़ौदा रोड जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पटेल चौक स्थित धरना स्थल पर समाप्त हुआ।
विधायक बोले- प्रशासन का सर्वे अभी तक पूरा नहीं हो पाया
इस अवसर पर विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों को मुआवजा देने का नाटक कर रहा है। उन्होंने बताया कि 12 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन प्रशासन का सर्वे अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे किसान चिंतित हैं। विधायक ने जोर देकर कहा कि जब तक मुआवजा वितरण शुरू नहीं हो जाता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसवंत मीणा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामभरत मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, प्रहलाद सेन, चीनी कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।