Action in the Doctor Protection Act against those who beat a doctor by creating a ruckus in the hospital | अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टर को पीटने वालों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में भी कार्रवाई

Action in the Doctor Protection Act against those who beat a doctor by creating a ruckus in the hospital | अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टर को पीटने वालों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में भी कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Action In The Doctor Protection Act Against Those Who Beat A Doctor By Creating A Ruckus In The Hospital

उज्जैन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगर रोड स्थित आरडी गार्डी अस्पताल में शनिवार रात को संक्रमित महिला की मौत के बाद पटेलनगर निवासी परिवार ने जमकर हंगामा मचाया। आवेश में परिजनों ने डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट कर तोड़फोड़ का भी प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने रात में ही गैर जमानती धारा में कार्रवाई की है। घटना के बाद रविवार को प्रभारी एसपी सविता सोहाने समेत अन्य अधिकारी भी आरडी गार्डी अस्पताल में बैठक लेने पहुंचे।

रात को हुई घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ ने भी कामबंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद रात में ही मंडी पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया। चिमनगंज मंडी टीआई एमएस परमार ने बताया कि डॉ. विवेक रघुवंशी 30 साल निवासी आरडी गार्डी अस्पताल की तरफ से आकाश जाटव निवासी पटेलनगर व उसके अन्य परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मप्र चिकित्सा अधिनियम 2008 के अलावा महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।

मरीज की मौत पर अस्पताल में… फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अस्पताल के फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।
कलेक्टर बोले- अब ऐसा हुआ तो रासुका लगेगी
कलेक्टर आशीष सिंह ने आरडीगार्डी के कोविड वार्ड में गाली-गलौज व तोड़फोड़ एवं मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश चिकित्सक अथवा चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर रासुका लगाई जा सकती है।

0



Source link