खरगोन में यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल: अंधेरे में टॉर्च जलाकर लोगों को बाहर निकाला; वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर – Khargone News

खरगोन में यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल:  अंधेरे में टॉर्च जलाकर लोगों को बाहर निकाला; वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर – Khargone News


खरगोन में मलतार जा रही एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से छह गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अन्य यात्रियों को मामू

.

यह घटना शनिवार देर शाम 6:45 बजे रजूर और नंदगांव बगुद के बीच नहर के पास हुई। बस क्रमांक एमपी10 ZC 2861 खरगोन से मलतार की ओर जा रही थी, तभी रजूर व नंदगांव बगुद के बीच नहर के पास उसने संतुलन खो दिया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में फंसे हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल खरगोन अस्पताल भेजा गया। मेनगांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घायल यात्री वर्षा बिल्वे ने बताया कि वे खरगोन से रजूर जा रही थीं। बस की रफ्तार काफी तेज थी और वह यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, जिसके कारण रजूर के पास ही बस पलट गई।



Source link