नई दिल्ली. इमर्जिंग एशिया कप 2025 के मच अवेटेड मुकाबले में से एक में ब्लू टीम पाकिस्तान शाहीन से भिड़ेगी. यह मैच 16 नवंबर रविवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडिया ए ने यूएई पर शानदार जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट का आगाज किया है. पाकिस्तान की टीम को भी अपने पहले मुकाबला में ओमान के खिलाफ जीत मिली. दोनों टीमें जीत दर्ज करके भले उतरेगी लेकिन डर का माहौल पाकिस्तान के खेमे में होगा. एशिया कप 2025 और महिला वनडे वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ियों की हार के बाद पाकिस्तान की टीम पर दबाब होगा.
पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी के शानदार 144 और जितेश शर्मा के 83 रनों की बदौलत इंडिया ए ने 20 ओवरों में 297-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. यूएई के लिए यह स्कोर पहुंच से बाहर था और वे 148 रनों से हार गए. दूसरी ओर पाकिस्तान ए ने पहले मैच में ओमान को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ओमान की टीम 180 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने मैच 40 रन से जीता.
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच कब खेला जाएगा इमर्जिंग एशिया कप का मैच?
रविवार, 16 नवंबर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ये इमर्जिंग एशिया कप का मुकाबला खेला जाना है.
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच इमर्जिंग एशिया कप का ये मैच कहां खेला जाना है?
यह मैच दोहा, कतर के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं?
इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक प्रसारक है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप का लाइव प्रसारण Sony Sports Ten 1 और Sony Sports Ten 1 HD टीवी चैनलों पर भारत में किया जाएगा. क्षेत्रीय लाइव प्रसारण Sony Sports 3 और Sony Sports 4 पर उपलब्ध होगा.
इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
यह मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. स्ट्रीमिंग मुफ्त नहीं है, जिनके पास भी सब्सक्रिप्शन है वही फैन मैच देख सकेंगे.
इंडिया ए टीम: प्रियंश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमणदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुर्जपनीत सिंह, विजय कुमार वैषाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
पाकिस्तान शाहीन्स: इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मुहम्मद नईम, मुहम्मद फाइक, माज़ सादाकत, गाज़ी घोरी, मुहम्मद शहजाद, साद मसूद, अराफात मिन्हास, मुबासिर खान, शाहिद अज़ीज़, सुफयान मोकीम, उबैद शाह, मुहम्मद सलमान, अहमद दानियाल.