पहले लड्डू-गजक खाया, फिर हजारों का माल उड़ाया, खरगोन की सबसे सेफ ऑफिसर कॉलोनी में अनोखी चोरी

पहले लड्डू-गजक खाया, फिर हजारों का माल उड़ाया, खरगोन की सबसे सेफ ऑफिसर कॉलोनी में अनोखी चोरी


Last Updated:

Khargone Chori News: मध्य प्रदेश के खरगोन में अनोखी चोरी की वारदात सामने आ रही है. यहां चोरों ने सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सरकारी कॉलोनी में ही सेंध लगा दी. चोरों ने कृषि उपसंचालक और तहसीलदार के घरों को निशाना बनाया.

रिपोर्ट: आशुतोष पुरोहित

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन की हृदय स्थली में स्थित सुरक्षित ऑफिसर कॉलोनी में चोरों ने सुरक्षा के सारे दावों को झुठला दिया. चोरों ने दो सरकारी बंगलों में चोरी की. ये चोरी अनोखे अंदाज में की गई. चोरों ने आराम से पहले ठंड के लड्डू और गजक खाए, फिर चोरी की. वारदात से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. प्रभावितों में कृषि उपसंचालक शिवसिंह राजपूत और तहसीलदार खुमानसिंग चौहान के घर शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कॉलोनी में घुसपैठ की. राजपूत के घर से हजारों की नकदी चोरी की आशंका है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये रही कि चोरों ने रसोई में रखे लड्डू और गजक खाए, जिनके पैकेट खाली पाए गए. कुछ सामान ले जाते समय सीसीटीवी कैमरों से भी छेड़छाड़ की गई, जिससे फुटेज धुंधला हो गया. कॉलोनी की दीवारें ऊंची और गेट सुरक्षित होने के बावजूद यह घटना सुरक्षा चूक का संकेत दे रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच
कृषि उपसंचालक शिवसिंह राजपूत ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, “ऑफिसर कॉलोनी जैसी सुरक्षित जगह में चोरी चिंता का विषय है. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. यह न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि मनोबल पर भी चोट है.” तहसीलदार चौहान ने भी सदमे का इजहार किया. खरगोन कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है. एसपी ने विशेष टीम गठित कर फिंगरप्रिंट और आसपास के फुटेज खंगालने के आदेश दिए. चोरों के गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

पहले लड्डू-गजक खाया, फिर माल उड़ाया, खरगोन की सबसे सेफ कॉलोनी में चोरी



Source link