Last Updated:
MP Minister Radha Singh Viral Video: मध्य प्रदेश की मंत्री राधा सिंह का बघेली भाषा में धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है. फोन में बात करते हुए उनका धमकी भरा लहजा वीडियो में सुना जा सकता है. वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री का एक बयान भी खूब वायरल हो रहा है. जानें पूरा माजरा…
MP Minister Viral Video: अजब मध्य प्रदेश से फिर एक गजब मामला सामने आया है. ताजा विवाद मध्य प्रदेश सरकार की पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह के वायरल वीडियो से जुड़ा है. मोहन सरकार में सिंगरौली से पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राधा सिंह का कथित धमकी भरे लहजे का वीडियो उस वक्त वायरल हुआ, जब वो बैढ़न में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में जा रही थी. इस दौरान वो कार से उतरीं और फोन में बात करते हुए कहती सुनी जा गईं… ”जेखा-जेखा मोटाई चढ़ी है, ओका कचरबो करब”.
मंत्री की बघेली धमकी का वीडियो वायरल
सिंगरौली में सामने आए वीडियो में मंत्री राधा सिंह फोन पर किसी व्यक्ति से तीखे अंदाज में बात करती सुनी गईं. कार से उतरते वक्त वीडियो में कथित रूप से उनकी आवाज सुनाई देती है, “जेखा-जेखा मोटाई चढ़ी है, ओका कचरबो करब” यानी जिसका-जिसका भाव बढ़ गया है, उन्हें मारा जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री राधा सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ”वो अपने बेटे से बात कर रही थीं. ये वीडियो गलत तरीके से वायरल किया गया है”.
ये दूसरा वीडियो वायरल
वैसे मोहन सरकार में मंत्री राधा सिंह का पिछले कुछ दिनों में ये दूसरा वायरल वीडियो है. कुछ दिन पहले ही सवाल करने गए पत्रकारों को धक्का देते हुए भी उनका वीडियो वायरल हुआ था. अब उनके बघेली भाषा में इस नए वीडियो ने सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ ला दी है
एक और मंत्री के वीडियो से बवाल, मांगी माफी
एमपी सरकार के एक अन्य मंत्री के वायरल वीडियो ने भी बवाल मचा दिया. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की टिप्पणी ने चर्चा में है. मंत्री परमार ने एक कार्यक्रम के दौरान राजा राम मोहन राय को अंग्रेजों का दलाल बताया था. उनके बयान पर जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने सार्वजनिक माफी जारी करते हुए कहा, उनकी टिप्पणी “भावावेश में कही गई थी और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के प्रति उनका सम्मान अटूट है”.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें