सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना इछावर थाना क्षेत्र के गुराड़ी गांव के पास हुई।
.
जानकारी के अनुसार, सरकारी शिक्षक हनुमत सिंह ऊईके और उनके साथी ज्ञान सिंह बाइक पर सवार होकर धाईखेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान गुराड़ी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने लापरवाही से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इछावर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद, प्रशासन द्वारा यहां सावधानी के सूचना बोर्ड या स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

