धार की नौगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोटर साइकल चोरी के मामले में 2 वर्षों से फरार चल रहे ईनामी आरोपी राजेश भिलाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
.
पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम ने पीथमपुर क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया।
नौगांव थाना प्रभारी हीरूसिंह रावत ने बताया कि आरोपी वर्ष 2023 से फरार चल रहा था और लगातार लोकेशन बदल रहा था। टीम ने साइबर टेक्नोलॉजी और मुखबिर सूचना की मदद से उसे शनिवार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल वारंट पर जिला जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार गौर, आरक्षक अनिलसिंह बीसी, आरक्षक देवेंद्र परमार और साइबर सेल के प्रशांतसिंह चौहान का विशेष योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि फरार और ईनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और ऐसे अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।