डिंडौरी में श्मशान घाट तक नहीं बनी 300 मीटर सड़क: पहाड़ी पार कर ले जाना पड़ता है शव, सचिव बोले-जल्द शुरू कराया जाएगा निर्माण – Dindori News

डिंडौरी में श्मशान घाट तक नहीं बनी 300 मीटर सड़क:  पहाड़ी पार कर ले जाना पड़ता है शव, सचिव बोले-जल्द शुरू कराया जाएगा निर्माण – Dindori News


ग्रामीणों को शवों को पहाड़ी पार कर ले जाना पड़ता है।

डिंडौरी के शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र की बिझौरी ग्राम पंचायत में श्मशान घाट तक सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को शवों को पहाड़ी पार कर ले जाना पड़ता है। सात साल से 300 मीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।

.

रविवार को एक महिला के शव को पहाड़ी पार कर ले जाने का वीडियो सामने आया है।

300 मीटर सड़क का सात साल से नहीं हो पाया निर्माण

बिझौरी गांव के निवासी गोपालदास रैदास ने बताया कि लगभग 1100 की आबादी वाली इस पंचायत में सात साल पहले गांव के बाहर श्मशान घाट का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए 300 मीटर सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है। इस कारण गांव में किसी का निधन होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए पहाड़ी पार करके ले जाना पड़ता है।

ग्राम पंचायत की बैठकों में कई बार की शिकायत

शनिवार को बीमारी के कारण 32 साल अनीता बाई रैदास का निधन हो गया। उनके शव को भी अंतिम संस्कार के लिए इसी दुर्गम रास्ते से ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बैठकों में कई बार सड़क निर्माण की मांग उठाई है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

पंचायत बैठकों में ग्रामीणों ने कई बार सड़क का मुद्दा उठाया है।

जनपद सचिव बोले-जल्द शुरू कराया जाएगा निर्माण

इस संबंध में जनपद सीईओ प्रमोद ओझा ने कहा है कि वे ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और इंजीनियर को बुलाकर सड़क निर्माण के विषय पर चर्चा करेंगे। वहीं, सचिव मनोहर आर्मी ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण के लिए एसटीएस (संभवतः स्वीकृति या तकनीकी स्वीकृति) मिल गई है और जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगा।



Source link