6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में रायसेन बंद: आरोपी अब भी फरार, इनाम 20 हजार; फांसी-एनकाउंटर की मांग – Raisen News

6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में रायसेन बंद:  आरोपी अब भी फरार, इनाम 20 हजार; फांसी-एनकाउंटर की मांग – Raisen News



रायसेन जिले के गोहरगंज स्थित ग्राम पांजरा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को रायसेन शहर पूरी तरह बंद रहा। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और घटना का विरोध किया।

.

हिंदू संगठन, व्यापारी और आम लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। उन्होंने खुली दुकानों को बंद कराया और आरोपी सलमान को फांसी या एनकाउंटर की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। दोपहर 2 बजे सकल हिंदू समाज ने सागर तिराहे पर धरना भी दिया।

इस दौरान आरोपी को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। सकल हिंदू समाज ने पुलिस प्रशासन से आरोपी का एनकाउंटर करने की मांग की है।

इनाम बढ़कर बीस हजार हुआ घटना शुक्रवार शाम को गोहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पांजरा में हुई थी, जहां आरोपी सलमान ने 6 साल की आदिवासी बालिका से कथित तौर पर दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

घटना के दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपी पर इनाम की राशि 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपए कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें जुटी हुई हैं।

इस घटना के बाद से गोहरगंज, औबेदुल्लागंज और मंडीदीप में लगातार विरोध प्रदर्शन बढ़ रहा है। रविवार रात भर गोहरगंज थाने में महिलाओं ने धरना दिया था, जबकि सोमवार को गोहरगंज से मंडीदीप तक जाम की स्थिति बनी रही।



Source link