रायसेन में बच्ची के साथ दरिंदगी, हजारों लोग प्रदर्शन में उतरे, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रायसेन में बच्ची के साथ दरिंदगी, हजारों लोग प्रदर्शन में उतरे, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


Last Updated:

MP Crime News: रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया. आरोपी सलमान फरार है, पुलिस ने खोज अभियान तेज कर दिया है. प्रदर्शन हिंसक हुए, बाजार और स्कूल बंद हुए. मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बदलाव किए. स्थानीय लोग और बच्ची का परिवार आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

रायसेन में बच्ची के साथ दरिंदगी

रिपोर्ट- दिनेश यादव

रायसेन बच्ची केस: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में 21 नवंबर को एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे समाज को झकझोर दिया. शाम के समय एक 6 साल की मासूम बच्ची अपने घर के बाहर पंजारा गांव में खेल रही थी. तभी 23 साल का आरोपी सलमान उर्फ नजर, जो पड़ोस का रहने वाला है, वहां पहुंचा. उसने बच्ची को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर जंगल की ओर ले गया. वहां उसने अपनी हैवानियत दिखाई और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. खून से लथपथ हालत में बच्ची जंगल में पड़ी मिली. परिजनों ने उसे तुरंत भोपाल के एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है, लेकिन घाव गहरे हैं.

यह घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सलमान, जो मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है, पहले से ही भोपाल और सीहोर में चोरी व अन्य अपराधों के रिकॉर्ड वाला बदमाश है. घटना के बाद वह फरार हो गया. अब तक 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गुस्साए लोगों ने आरोपी को फांसी देने और एनकाउंटर की मांग शुरू कर दी. रायसेन, सीहोर, मंडीदीप और ओबेदुल्लागंज जैसे इलाकों में बाजार, स्कूल बंद हो गए. महिलाएं, युवा और बच्चे सड़कों पर उतर आए. हाथों में तख्तियां लेकर रैलियां निकाली गईं. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए. वकीलों ने भी घोषणा की कि वे सलमान का केस नहीं लड़ेंगे.

प्रदर्शन हिंसक हो गए. कल यानी 26 नवंबर को गौहरगंज में हजारों लोग थाने के बाहर जमा हुए. आक्रोश में पथराव शुरू हो गया. एक धार्मिक स्थल के पास तो जमकर बवाल मचा. पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. कई लोग घायल हुए. स्थिति इतनी बिगड़ी कि अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्ती दिखाई. उन्होंने रायसेन के एसपी पंकज कुमार पांडेय को मुख्यालय अटैच कर दिया और उनकी जगह आशुतोष गुप्ता को नया एसपी नियुक्त किया. सीएम ने कहा कि संवेदनशील मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं होगी.

नर्मदापुरम के आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला ने न्यूज 18 से खास बातचीत में अपडेट दिया. उन्होंने कहा, “आरोपी सलमान की तलाश में हमारी 15 से 18 टीमें लगी हुई हैं. कुल 300 पुलिसकर्मी जमीनी स्तर पर सर्च कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. पहले 10 हजार का इनाम था, अब बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है. सलमान के दो वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह बेखौफ नजर आ रहा है.” आईजी ने आम जनता से अपील की, “हमें थोड़ा समय दें. हम पूरी ताकत से प्रयास कर रहे हैं. प्रदर्शन से बचें, ताकि जांच सुचारू रूप से चले.”

फिलहाल गौहरगंज में हालात सामान्य दिख रहे हैं. 500 से ज्यादा जवान तैनात हैं. क्विक रिस्पॉन्स फोर्स भी गश्त कर रही है. डीआईजी प्रशांत खरे ने कहा कि स्थिति काबू में है. लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. पूरा इलाका न्याय की मांग कर रहा है. बच्ची के परिवार ने कहा कि उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. यह मामला महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सलमान को पकड़ लिया जाएगा. समाज की नजर इस पर टिकी है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

रायसेन में बच्ची के साथ दरिंदगी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा



Source link