रोमांचक हुआ मैच, जस्टिन ग्रीव्स ने अकेले न्यूजीलैंड के खिलाफ पलटा पासा

रोमांचक हुआ मैच,  जस्टिन ग्रीव्स ने अकेले न्यूजीलैंड के खिलाफ पलटा पासा


Last Updated:

NZ Vs WI Live Score: क्राइस्टचर्च टेस्ट में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के 531 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जस्टिन ग्रीव्स और केमार रोच शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने मुकाबले को …और पढ़ें

जस्टिन ग्रीव्स की पारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट को आखिरी दिन बनाया रोमांचक

New Zealand Vs West Indies Live Score: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. शनिवार को क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज ने 531 रन रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 400 से ज्यादा रन बनाते हुए मैच में रोमांच पैदा कर दिया. चौथे दिन फिफ्टी लगातर नाबाद लौटे जस्टिन ग्रीव्स डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं. उनको दूसरी छोर पर केमार रोच का साथ मिला है. इस बैटर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसीर पारी में फिफ्टी ठोका है.

प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, जैकब डफी

वेस्टइंडीज: टैगेनरीन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), केमार रोच, जोहान लेन, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स

December 6, 202509:27 IST

NZ Vs WI Live Score: न्यूजीलैंड- वेस्टइंडीज टेस्ट हुआ रोमांचक

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक हो चुका है. जस्टिन ग्रीव्स ने अकेले दम पर मैच में टीम के बनाए रखा है. 531 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट पर 430 रन बना लिए हैं. ग्रीव्स और शाई होप की शतकीय पारी ने मेजबान टीम के होश उड़ा दिए. आज दिन का आखिरी सेशन चल रहा है और अब तक ये पता नहीं कि मैच का नतीजा क्या आएगा.

homecricket

रोमांचक हुआ मैच, जस्टिन ग्रीव्स ने अकेले न्यूजीलैंड के खिलाफ पलटा पासा



Source link