रतलाम पुलिस ने डोडाचूरा तस्करी में शामिल 11 माह से फरार आरोपी फिरोज खां पिता रऊफ मेवाती निवासी ग्राम निंबाखेड़ी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने फरारी के दौरान 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
.
थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया 26-27 जनवरी 2025 की दरमियानी रात पुलिस ने सेजावता फंटा महू-नीमच फोरलेन पर नाकाबंदी कर चार तस्कर कल्लु खा, शाहरुख, अरशद अहमद और शेख रसीद को गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया था। थाने पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया था। तस्करी के इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फिरोज पिता रऊफ मेवाती फरार चल रहा था।
तीन बार बचकर निकला
पूर्व मे दो से तीन बार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। लेकिन वह आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को उसके गांव निंबाखेड़ी से पकड़ने में सफलता मिल गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।