चोरी के केस में व्यापारी सहित 7 आरोपियों को जमानत: कोर्ट ले गई थी पुलिस, व्यापारी ने कब्जा लेने के लिए दुकान पर कराई थी वारदात – Khandwa News

चोरी के केस में व्यापारी सहित 7 आरोपियों को जमानत:  कोर्ट ले गई थी पुलिस, व्यापारी ने कब्जा लेने के लिए दुकान पर कराई थी वारदात – Khandwa News



पुलिस गिरफ्तारी के दौरान मुख्य आरोपी व व्यापारी विनायक उपाध्याय।

खंडवा के बुधवारा बाजार में दो दुकानों से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत मिल गई हैं। मामले में पुलिस को अब भी 6-7 आरोपियों की तलाश हैं। दरअसल, मामला कब्जे से जु

.

घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 2 बजे की थी। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था। सामने आया था कि एक पिकअप वाहन ले जाकर 12 से 15 आरोपियों ने दो दुकान के शटर काट दिए। ग्लैंडर मशीन से ताले काटे और उसके बाद दुकानों के भीतर रखे सामान को चुरा लिया। इस दौरान पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिस ने सिर्फ पिकअप वाहन को जब्ती में लिया और ड्राइवर को थाने लेकर पहुंची थी।

दुकानदार ने ही दर्ज कराई थी शिकायत दुकानदार फखरूद्दीन सैफी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, स्टार बुक सेंटर और अप्सरा साड़ी सेंटर के शटर के ताले तोड़े गए। घटना रात 1 बजकर 40 मिनट बजे की है। अज्ञात आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे दो बोरे डिस्पोजल गिलास, पत्तल दोने, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, गल्ले में रखी दो हजार रूपए की चिल्लर व 28 हजार रूपए नगदी चुरा लिए।

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया

– अनिल पिता गिरधारी निवासी सिंघाई तलाई।

– आशीफ पिता आतिफ खान निवासी दूध तलाई।

– अंकित पिता सुरेश निवासी सिंघाड़ तलाई।

– विनायक पिता संजीव उपाध्याय निवासी टैगोर कॉलोनी।

– शुभम पिता भीम निवासी ग्राम रोशनाई।

– राकेश पिता फूलचंद कुमार निवासी बंजारा बस्ती।

– रोहित पिता सुरेश निवासी लालचौकी।

कब्जे से जुड़ा था मामला, व्यापारी ने बनाई थी गैंग

दरअसल, चोर गैंग बनाकर कब्जा लेने की प्लानिंग व्यापारी विनायक उपाध्याय की थी। विनायक ने 6 महीने पहले ही वह दुकान खरीदी थी। 10 बाय 45 यानी करीब 450 स्वेक्यर फीट की दुकान उसने 70 लाख रूपए में गणेश तलाई निवासी कय्यूम ठेकेदार से खरीदी थी। विनायक के नाम से रजिस्ट्री के बाद नामांतरण हो गया था। लेकिन कब्जे के लिए वह परेशान हो रहा था।



Source link