बालाघाट में सरकारी स्कूलों में दो बार लगानी होगी ई-अटेंडेंस: एक बार हाजरी लगाने पर शिक्षकों का आधे दिन का वेतन कटेगा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में सरकारी स्कूलों में दो बार लगानी होगी ई-अटेंडेंस:  एक बार हाजरी लगाने पर शिक्षकों का आधे दिन का वेतन कटेगा – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षकों की उपस्थिति तय करने के लिए कलेक्टर मृणाल मीना ने निर्देश जारी किए हैं। अब जिले के सभी शिक्षकों को स्कूल में आने और जाने के समय अनिवार्य रूप से मोबाइल ऐप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस (ई-हाजिरी) द

.

उपस्थिति दर्ज न करने पर कटे वेतन

नए निर्देशों के अनुसार, शिक्षकों के लिए स्कूल पहुंचने पर ऐप में ई-अटेंडेंस दर्ज करना और स्कूल से निकलते समय भी ऐप पर एंट्री करना अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक स्कूल से निकलने की एंट्री ऐप पर दर्ज नहीं करता है, तो उसका आधा दिन का वेतन काट लिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी को यह तय करने के लिए कहा गया है कि शिक्षक केवल अपनी पदस्थापना वाली शाला से ही अटेंडेंस लगाएं।

टीएल बैठक में दिए गए निर्देश

कलेक्टर मृणाल मीना ने ये निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टाइम लिमिट (टीएल) बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की और दिशा-निर्देश जारी किए।

वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी को विभिन्न संस्थाओं के बिलों में जीएसटी से जुड़ी गड़बड़ी की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सेतु संभाग के अधिकारियों को वैनगंगा नदी पर बन रहे जागपुर घाट पुल और चंदन नदी पर बन रहे पुल का काम जल्द पूरा करने को कहा गया।

कलेक्टर ने जागपुर घाट पुल के धीमे निर्माण पर नाराजगी जताई। ठेकेदार के काम में स्पीड न लाने के कारण उसका टेंडर निरस्त करके नए सिरे से टेंडर जारी करने की कार्रवाई की गई है।

जल संसाधन विभाग को सातनारी जलाशय के निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसानों को जल्द से जल्द सिंचाई का लाभ मिल सके।



Source link