IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने माहौल बना दिया. कोलकाता ने ऐसी तगड़ी बोली लगाईं कि सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. पहले केकेआर की टीम ने कैमरन ग्रीन पर पैसों की बारिश की और फिर एक और बोली से सोशल मीडिया हिला डाला है. टीम ने महज 2 धुरंधर खिलाड़ियों पर 43.20 करोड़ रुपये लुटा दिए हैं. धोनी के चेले को खरीदने के लिए होड़ लग गई और केकेआर ने इस खिलाड़ी को करोड़ों की बारिश कर अपने खेमें में शामिल किया.
कैमरन ग्रीन पर लुटाए 25.20 करोड़
केकेआर की टीम मोटी पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरी थी. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये लुटा दिए थे. लेकिन ग्रीन के खाते 18 करोड़ ही लगेंगे और बाकी के पैसे आईपीएल वेलफेयर फंड में जाएंगे. बीसीसीआई के नियम के मुताबिक अगर कोई विदेशी प्लेयर 18 करोड़ से ज्यादा रकम में खरीदा जाता है तो 18 करोड़ से ऊपर की रकम आईपीएल वेलफेयर फंड में जाएगी. ऐसे में धोनी के चेले को भी उतरी रकम मिलेगी जितनी कैमरन ग्रीन को मिली है.
अपडेट जारी है..