भीड़ से दूर सुकून की तलाश? नए साल पर सतना के आसपास 5 अनदेखी जगह, परफेक्ट ट्रिप

भीड़ से दूर सुकून की तलाश? नए साल पर सतना के आसपास 5 अनदेखी जगह, परफेक्ट ट्रिप


Last Updated:

नए साल की छुट्टियों में अगर लंबी यात्रा का प्लान नहीं है, तो मध्य प्रदेश के सतना के आसपास मौजूद टूरिस्ट स्पॉट बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं. 100 किलोमीटर के दायरे में फैली ये जगहें धार्मिक आस्था, प्राकृतिक नजारों और हल्के रोमांच का ऐसा मेल पेश करती हैं, जहां कम समय और कम बजट में यादगार ट्रिप का अनुभव लिया जा सकता है.

नए साल की शुरुआत अगर भीड़भाड़ से दूर प्रकृति और शांति के साथ करना चाहते हैं, तो सतना आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है. यहां से 100 किलोमीटर के दायरे में ऐसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं, जो धार्मिक, प्राकृतिक और रोमांचक अनुभव एक साथ देते हैं.

सतना

पहाड़, झरने, घने जंगल, पौराणिक कथाएं और आध्यात्मिक वातावरण सब चाहिए, तो सतना के आसपास का इलाका हर तरह के ट्रैवलर के लिए परफेक्ट है. परिवार के साथ सुकून चाहिए या दोस्तों के साथ छोटा एडवेंचर, ये जगहें नए साल को यादगार बनाने का पूरा पैकेज देती हैं.

सतना

सतना से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित धारकुंडी अपने घने जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए जानी जाती है. महाभारत काल से जुड़ा अघमर्षण कुंड और परमहंस आश्रम इसे आध्यात्मिक रूप से खास बनाते हैं. नए साल पर यहां भक्तों और पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है.

Add News18 as
Preferred Source on Google

satna

चित्रकूट धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत मेल है. रामघाट की शाम की आरती, मंदाकिनी नदी, कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा और गुप्त गोदावरी की गुफाएं इसे खास बनाती हैं. नए साल पर यहां की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा पर्यटकों को आकर्षित करती है.

सतना

त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा मंदिर मैहर की पहचान है, जहां 1063 सीढ़ियां चढ़कर दर्शन किए जाते हैं. यह शक्तिपीठ होने के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत की नगरी भी है. नए साल पर पन्नी खोह जलप्रपात, सरसी आइलैंड और नीलकंठ मंदिर भी खास आकर्षण रहते हैं.

सतना

पन्ना जिले में स्थित बृहस्पति कुंड लगभग 700 फीट ऊंचे झरने के लिए प्रसिद्ध है. घने जंगल, चट्टानी रास्ते और आसपास के कुंड इसे ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आदर्श बनाते हैं. सतना से 70–80 किमी दूर यह एक शानदार डे-ट्रिप डेस्टिनेशन है.

satna

पन्ना टाइगर रिजर्व के भीतर स्थित पांडव फॉल महाभारत काल से जुड़ा माना जाता है. दिल के आकार का कुंड, प्राचीन गुफाएं और आसपास की हरियाली इसे रहस्यमयी बनाती है. सर्दियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है, जो नए साल की सैर के लिए परफेक्ट है.

satna

अगर आप नए साल पर लंबी यात्रा की बजाय पास में ही कुछ खास देखना चाहते हैं, तो सतना के आसपास ये पांचों टूरिस्ट स्पॉट बेहतरीन विकल्प हैं. आस्था, प्रकृति और रोमांच का यह संगम आपके नए साल को सुकून और यादों से भर देगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

भीड़ से दूर सुकून की तलाश? नए साल पर सतना के आसपास 5 अनदेखी जगह, परफेक्ट ट्रिप



Source link