If husband’s business became dirty, wife got betel set on fire in Jeth’s shop | पति का धंधा मंदा हुआ तो पत्नी ने सुपारी देकर लगवा दी जेठ की दुकान में आग

If husband’s business became dirty, wife got betel set on fire in Jeth’s shop | पति का धंधा मंदा हुआ तो पत्नी ने सुपारी देकर लगवा दी जेठ की दुकान में आग


भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

कमला नगर इलाके में एक महिला द्वारा क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर दो हजार की सुपारी देकर नाबालिग और उसके साथियों से अपने ही जेठ की दुकान में आग लगवाने का मामला सामने आया है। जहीर खान की कमला नगर क्षेत्र में मैकेनिक की दुकान है। गुरुवार को उनकी दुकान में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी थी। इससे 6 वाहन खाक हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक्टिवा सवार तीन युवक नजर आए। फुटेज खंगालते हुए पुलिस जहांगीराबाद तक पहुंच गई। यहां से एक नाबालिग और उसके दो साथियों जैद एवं फरहान को हिरासत में लिया। आरोपियों ने बताया कि कुम्हारपुरा निवासी शीरी बख्श अप्पी ने उन्हें दो हजार रुपए जहीर की दुकान में आग लगाने के लिए दिए थे। शीरी ने बताया कि जेठ की दुकान के कारण उसके पति जमीर बख्श की दुकान नहीं चल रही थी। इसलिए क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर जेठ की दुकान में आग लगाने का अाइडिया आया था।



Source link