कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत: घायल बेटी-दोस्त जबलपुर रेफर, डिंडौरी में फोर व्हीलर खाई में गिरी; ड्राइवर फरार – Dindori News

कार की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत:  घायल बेटी-दोस्त जबलपुर रेफर, डिंडौरी में फोर व्हीलर खाई में गिरी; ड्राइवर फरार – Dindori News


डिंडौरी जिले के शहपुरा इलाके में शनिवार शाम को जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि उनकी नाबालिग बेटी और एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलो

.

जानकारी के मुताबिक, पडरिया गांव के रहने वाले राजेंद्र कच्छवाहा शहपुरा में मजदूरी करते थे। शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वे अपने दोस्त अनिल झरिया के साथ मजदूरी खत्म कर संदीपनी स्कूल पहुंचे। वहां से अपनी नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी नव्या को बाइक पर बैठाकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बेकाबू कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और खुद कार भी खाई में जा गिरी।

इलाज के दौरान तोड़ा दम, घायलों की हालत नाजुक

हादसे के तुरंत बाद तीनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान राजेंद्र कच्छवाहा की मौत हो गई। उनकी बेटी नव्या और दोस्त अनिल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद फौरन जबलपुर अस्पताल भेज दिया गया। राजेंद्र रोज की तरह बेटी को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया केस

हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना का कारण बनी कार और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।



Source link