इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंह बोले – मामले में भाजपा से स्पष्टीकरण लेना चाहिए।
- सांवेर में सीएम-सिंधिया की सभा में प्रशासन द्वारा 600 बसें जुटाने के मामले में राजनीति गरमाई
- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की
सांवेर में शनिवार को नर्मदा परियोजना भूमिपूजन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में हुई सभा में जिला प्रशासन द्वारा 600 बसें जुटाने पर राजनीति गरमा गई है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने इस पर ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा सीईसी (चीफ़ इलेक्शन कमिशनर) को इसे संज्ञान में लेना चाहिए। सांवेर उपचुनाव में जो बसें जुटाई गई उनमें डीज़ल शासकीय अधिकारियों द्वारा भरवाया गया। जिस खाद्य अधिकारी ने डीज़ल भरवाने के निर्देश दिए उस पर कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा से भी स्पष्टीकरण लिया जाना चाहिए। उन्होंने निष्पक्ष चुनाव होने पर भी आशंका जताई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी इस मामले में केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत की है और मुख्य सचिव इक़बाल सिंह बेस को भी पत्र लिखा है।
CEC को इसे संज्ञान में लेना चाहिए। सॉंवेर उप चुनाव में भाजपा की आम सभा के लिए जो बसें जुटाई गईं थीं उसमें डीज़ल भरावाया गया शासकीय अधिकारियों द्वारा!! CEC को जिस खाद्य अधिकारी ने डीज़ल भरवाने के आदेश दिये है उस पर कार्रवाई होना चाहिए और भाजपा से स्पष्टीकरण लेना चाहिए। https://t.co/M6CQFSmzj7
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 26, 2020
भाजपा बोली- भीड़ देख होश उड़े
मामले पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सांवेर में जब कमलनाथ आए तो मुट्ठी भर लोग जुटे। शिवराज-सिंधिया को सुनने हज़ारों लोग उमड़े। वीडियो में भीड़ देख कांग्रेस के होश उड़ गए। इसी कारण इतना बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है। सोनकर, चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला ने भी कहा कि सभा की सफलता, लोगों का उत्साह औऱ नर्मदा परियोजना की सौगात से कांग्रेस बौखला गई है।