बुरहानपुर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सुनी ‘मन की बात’: पीएम मोदी ने एंटीबायोटिक दुरुपयोग और अंतरिक्ष उपलब्धि पर दिया संदेश – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सुनी ‘मन की बात’:  पीएम मोदी ने एंटीबायोटिक दुरुपयोग और अंतरिक्ष उपलब्धि पर दिया संदेश – Burhanpur (MP) News



खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने रविवार को बुरहानपुर विधानसभा की महाजन कॉलोनी के बूथ नंबर 62 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 129वां एपिसोड सुना। इस दौरान उनके साथ भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद

.

कार्यक्रम सुनने के बाद सांसद पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सभी को प्रेरणा देने के साथ-साथ जागरूक भी करता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भारत की नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ने की बात कही।

पीएम बोले- भारत सुरक्षा से समझौता नहीं करता प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। देशभक्ति की यह भावना ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर भी देखने को मिली। उन्होंने भारत द्वारा विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में लगाई गई बड़ी छलांग का भी जिक्र किया, जिसमें शुभांशु शुक्ला का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बनने का उल्लेख किया गया।

पीएम मोदी ने 2025 में पर्यावरण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी कई पहलों की शुरुआत का भी उल्लेख किया। उन्होंने 2025 में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं और विकास पर भी चर्चा की।

ICMR की हालिया रिपोर्ट का जिक्र किया स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की हालिया रिपोर्ट का जिक्र किया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि निमोनिया जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों की सलाह के बिना एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग न करने की अपील की।

इस अवसर पर रघुनाथ पटेल, प्रकाश काले, आदित्य प्रजापति, धर्मेंद्र पटेल, राम निकम, गौतम तायडे़, कृष्णा महाजन, भोला महाजन, विनोद महाजन, जीतू वानखेड़े, उमेश महाजन, ललित आदिवाल सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Source link