ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक आज: राजनीतिक सरगर्मी तेज, प्रश्नों के उत्तर, स्थगन प्रस्तावों पर हंगामे के आसार – Gwalior News

ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक आज:  राजनीतिक सरगर्मी तेज, प्रश्नों के उत्तर, स्थगन प्रस्तावों पर हंगामे के आसार – Gwalior News



ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक सोमवार को जलविहार स्थित परिषद भवन में आयोजित की जाएगी। सभापति मनोज सिंह तोमर इसकी अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रश्नों के उत्तर और स्थगन प्रस्तावों को लेकर हंगामे की पूरी संभावना है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

.

परिषद की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों और नीतिगत निर्णयों पर चर्चा होनी है। इसमें संपत्तिकर वसूली से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ कचरा शुल्क के युक्तिकरण पर भी विचार किया जाएगा। पार्षदों द्वारा शुल्क दरों में बदलाव को लेकर सुझाव और आपत्तियां रखी जा सकती हैं।

एजेंडे में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक तीन लूटपुरा का नाम बदलकर इंदिरा नगर करने का प्रस्ताव शामिल है। इसके अतिरिक्त, एमआईसी द्वारा शहर की कई सड़कों के नए नामकरण और स्वर्गीय प्रभात झा के नाम पर सड़क के नामकरण से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में संपत्तिकर जमा करने पर दी जाने वाली छूट की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ाने के निगमायुक्त के निर्णय पर भी परिषद में चर्चा प्रस्तावित है। साथ ही, ग्वालियर की गोशालाओं में गोवंश के खाद्य पदार्थों की आपूर्ति के लिए समयवृद्धि और वित्तीय स्वीकृति से जुड़े प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे।

पिछली परिषद बैठक में पार्षदों द्वारा पूछे गए 15 सवालों के जवाब सदन में आ चुके थे। हालांकि, इससे पहले उत्तर नहीं आने और अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इसी कारण इस बार भी विपक्ष द्वारा सवालों के जवाबों की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर कड़ा रुख अपनाए जाने की संभावना है।

कुछ पार्षदों द्वारा स्थगन प्रस्ताव लगाए जाने की भी तैयारी की जा रही है। ऐसे में परिषद की बैठक के दौरान विकास कार्यों, प्रशासनिक निर्णयों और जवाबदेही के मुद्दों पर जोरदार बहस और हंगामे की पूरी संभावना बनी हुई है।



Source link