सिराली नपा के निर्माण कार्यों की जांच की मांग: फुटकर व्यापारी संघ ने को सौंपा ज्ञापन, कहा- सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन – Harda News

सिराली नपा के निर्माण कार्यों की जांच की मांग:  फुटकर व्यापारी संघ ने को सौंपा ज्ञापन, कहा- सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन – Harda News



हरदा जिले की सिराली नगर परिषद की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए फुटकर व्यापारी संघ और सामाजिक संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

.

ज्ञापन में विकास कार्यों के लिए शासन से प्राप्त राशि में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। संघ ने जल जीवन मिशन, साई निकेतन स्कूल के पास सीसी रोड निर्माण, निर्माणाधीन बस स्टैंड, मुक्तिधाम निर्माण, गौशाला में खर्च की राशि, स्टाफ हाजिरी रजिस्टर, सामग्री खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री पट्टा वितरण योजना, नगर परिषद द्वारा बेची गई दुकानें और कॉलोनियों को दी गई अनुमतियों सहित कुल 20 विषयों की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

इसके अतिरिक्त, पुराने और नए बस स्टैंड क्षेत्र में ठेला व्यापारियों की सब्जियां जबरन फेंकने के मामले की भी जांच कराई जाए। पीड़ित दुकानदारों को एक दिन की मजदूरी देने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है।

नगर परिषद में वेतन संबंधी आरोप

संघ ने यह भी आरोप लगाया है कि नगर परिषद में बिना कार्य किए कुछ व्यक्तियों के नाम से हर माह वेतन निकाला जा रहा है। संघ ने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए।

प्रशासन को चेतावनी, सात दिन में कार्रवाई न हुई तो आंदोलन

फुटकर व्यापारी संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय जिला फुटकर व्यापारी संघ अध्यक्ष शेख असलम, सचिव आशीष पंवार, राधेश्याम चौहान, दुर्गादास राजपूत और विधायक प्रतिनिधि नारायणसिंह राजपूत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।



Source link