नीमच में रजनीगंधा पाउच में MD ड्रग्स बेचते 2 तस्कर: पुलिस ने पकड़ा, 3.60 लाख की ड्रग्स जब्त; इन पर मारपीट-आर्म्स एक्ट में पहले से केस – Neemuch News

नीमच में रजनीगंधा पाउच में MD ड्रग्स बेचते 2 तस्कर:  पुलिस ने पकड़ा, 3.60 लाख की ड्रग्स जब्त; इन पर मारपीट-आर्म्स एक्ट में पहले से केस – Neemuch News



नीमच सिटी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए पान मसाले के पाउच में एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स मिलाकर बेच रहे थे।

.

पुलिस ने इनके पास से 36 ग्राम एमडी ड्रग्स और रजनीगंधा के पाउच जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सचिन बैरागी नाम का युवक मनासा नाका और कॉलेज क्षेत्र के पास ड्रग्स की सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर सचिन को पकड़ा, तो उसकी तलाशी में एमडी ड्रग्स और पान मसाले के पैकेट मिले। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह पैकेट के अंदर ड्रग्स भरकर युवाओं तक पहुंचाता था।

पुराने अपराधी हैं दोनों तस्कर

सचिन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके साथी यश उर्फ रॉकी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई एक बाइक और पॉलिथीन भी जब्त की है।

जांच के दौरान पता चला है कि पकड़े गए दोनों आरोपी पुराने अपराधी हैं और उन पर मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।

इस मामले में एक अन्य आरोपी सलमान उर्फ छोटू का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल किसी दूसरे केस में जेल में बंद है। पुलिस अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर नशे के इस पूरे नेटवर्क और मुख्य सप्लायरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।



Source link