Last Updated:
Dhruv Jurel century Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लगातार तीसरे मैच में ध्रुव जुरेल ने दमदार पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया. इससे पहले शुरुआती दो मैच में उन्होंने फिफ्टी जमाई थी. राजकोट के मैदान पर बड़ौदा के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने 101 गेंद में 160 रन की पारी खेली.
राजकोट: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक बना लिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए बड़ौदा के खिलाफ राजकोट के मैदान में सोमवार को जुरेल ने 78 गेंद में सेंचुरी जमाई. अपनी 101 गेंद में नाबाद 160 रन की पारी के बूते उन्होंने उत्तर प्रदेश का स्कोर 369/7 तक पहुंचाया. तीसरे नंबर पर उतरे इस 24 साल के बल्लेबाज ने बड़ौदा के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दी. ध्रुव जुरेल ने अपनी पारी में 15 चौके और आठ छक्के जमाए. खासतौर पर पेसर रसिख सलाम की 14 गेंदों पर तो 55 रन जुटा लिए.
- 80(61) पहला मैच vs हैदराबाद
- 67(57) दूसरा मैच vs चंडीगढ़
- 160*(101) तीसरा मैच vs बड़ौदा
टीम में वापसी को बेकरार ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल ने अपने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 अभियान की शानदार शुरुआत की थी, पहले दो राउंड में हैदराबाद और चंडीगढ़ के खिलाफ भी अर्धशतक जड़े थे और अब तीसरे मैच में उन्होंने 160 रन की धमाकेदार पारी खेल डाली. जुरेल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.
रिंकू सिंह ने बनाए 67 गेंद में 63 रन
तीसरे नंबर पर उतरे ध्रुव जुरेल के नाबाद 160 रन के अलावा रिंकू सिंह ने भी कप्तानी पारी खेली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 67 गेंद में 63 रन बनाए. आईपीएल मिनी ऑक्शन में 12 करोड़ 20 लाख में बिके प्रशांत वीर ने 23 गेंद में 35 रन का योगदान दिया. बड़ौदा के लिए रसिख सलाम सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 10 ओवर में 10.2 की इकॉनमी से 102 रन लुटाए. राज लिम्बानी ने भी 74 रन दिए, लेकिन उन्हें चार विकेट भी मिले.
About the Author
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें