Mayank Agarwal says that team is still very positive as we played well | IPL 2020: KXIP की हार के बाद मयंक अग्रवाल का बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल

Mayank Agarwal says that team is still very positive as we played well | IPL 2020: KXIP की हार के बाद मयंक अग्रवाल का बड़ा खुलासा, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल


शारजाह: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के शुरुआती तीन मैचों में से दो में मिली करीबी हार के बाद भी टीम का सकारात्मक माहौल है और ऐसी चीजें (करीबी हार) लंबे समय तक नहीं चलेंगी.

सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब को सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. और अब टीम को करीबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दस चौके और सात छक्कों की मदद से 50 गेंदों पर 106 रन बनाने वाल अग्रवाल ने कहा कि हार के बाद भी टीम में सकारात्कम माहौल है.

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने मैच के बाद कहा कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में बहुत सकारात्मक माहौल है. हमारे पास अभी 11 मैच है,  हम बहुत सारी चीजों में सही कर रहे है. हां, करीबी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने में नाकाम रहे है, लेकिन हमारा ध्यान नतीजों पर नहीं है. हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे है, उससे खुश है’.

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल शुरु होने से पहले टीम प्रबंधन ने इस बारे में काफी सोच विचार किया है. हम जिस तरह से खेल रहे है और हमें जैसी शुरुआत मिल रही है उससे हम खुश है. यह कोच और कप्तान पर है कि वह क्या फैसला करते है’.

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तब अच्छा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मुकाबले में भी मयंक ने शतकीय पारी खेली. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के मयंक अग्रवाल ने 106 रन बनाए और टीम ने 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया. उसकी जीत के नायक रहे संजू सैमसन और राहुल तेवतिया. तेवतिया ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया.

(इनपुट-भाषा)





Source link