नागदा19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कम दबाव और प्रेशर की समस्या से जल उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
- कस्तूरबा छात्रावास की टंकी से पाड्ल्या रोड और इससे जुड़े क्षेत्रों में होगा जलप्रदाय
शहर के हर क्षेत्र में बहुत जल्द नलों से पर्याप्त प्रेशर से पानी मिलने लगेगा। प्रेशर इतना होगा कि लोगों को नलों पर सीधे मोटरपंप लगाने की जरूरत भी समाप्त हो जाएगी। नपा सीएमओ अशफाक खान के अनुसार नपा परिषद ने प्रेशर से सभी जल उपभोक्ताओं को जलप्रदाय करने के लिए दो नई पानी की टंकियों का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। शहर के दोनों हिस्सों बिड़लाग्राम और मंडी क्षेत्र में 10-10 लाख लीटर की एक-एक टंकी बनाई जाएगी। बिड़लाग्राम की टंकी बीसीआई फिल्टर प्लांट व मंडी में नागदा-जावरा बायपास स्थित कस्तूरबा छात्रावास में टंकियाें का 50 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है। बिड़लाग्राम की टंकी से स्लम बस्तियों में जलप्रदाय किया जाएगा। वहीं कस्तूरबा छात्रावास से पाड्ल्या रोड, मुख्य बाजार और इससे जुड़े क्षेत्रों में पानी पहुंचेगा। संभवत दिसंबर तक कार्य पूरा हो जाएगा। गौरतलब है कि शहर में लगभग 15 हजार जल उपभोक्ता है। प्रतिदिन नपा शहर को एक करोड़ लीटर पानी की सप्लाई करती है। इसलिए बनाना पड़ी दो नई टंकियां लगभग 20 करोड़ की जल आवर्धन योजना के बूते नपा की पूर्व परिषदों ने जनता से वादा किया था कि योजना पूर्ण होने के बाद नलों में पानी का प्रेशर इतना होगा कि तीसरी मंजिल तक बगैर मोटरपंप से पानी पहुंचेगा। मगर यह दावा इसलिए फेल हो गया, क्योंकि निवृतमान नपाध्यक्ष अशोक मालवीय ने शहर में वर्षों से एक समय सप्लाई की बजाए सुबह और शाम दोनों समय जनता को नलों से जलप्रदाय शुरू करवा दिया। टाइम कीपर रईस कुरैशी ने बताया दोनों समय जलप्रदाय की सोच जनता की सुविधा के दृष्टिगत थी, जो निवृत्तमान अध्यक्ष ने कर भी दिखाया। मगर परेशानी यह खड़ी हुई कि नपा के पास जलप्रदाय के लिए फिल्टर प्लांट में पानी को उपचारित करने के बाद इसे स्टोर करने के लिए पर्याप्त पानी की टंकियां नहीं थी। शहर की 7 पानी की टंकियों को दिन में दो से तीन बार भरकर किसी तरह सप्लाई को सुचारू रखा जाता था। परेशानी तब और बढ़ जाती थी, जब किसी टंकी की सफाई अथवा इनसे जुड़ी लाइन में लीकेज या फिर बिजली सप्लाई बाधित हो जाए। मगर दो पानी की टंकियों के बनने से 20 लाख लीटर पानी अतिरिक्त नपा के पास स्टोर होगा। इससे परेशानी भी दूर होगी और नलों से सुबह और शाम दोनों समय पर्याप्त प्रेशर से जलप्रदाय किया जा सकेगा।
अब 53 से बढ़कर 73 लाख लीटर होगी टंकियों की जलसंग्रहण क्षमता
10 लाख लीटर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर
14 लाख लीटर भार्गव कॉलोनी
14 लाख लीटर बंगला कॉलोनी
09 लाख लीटर मिर्ची बाजार
3.75 लाख लीटर मेहतवास
02 लाख लीटर श्रीराम कॉलोनी
1.75 लाख लीटर गर्वमेंट कॉलोनी
निर्माणाधीन
10 लाख लीटर बीसीआई प्लांट
10 लाख लीटर कस्तूरबा छात्रावास
जिन क्षेत्रों में 9 बजे बाद जलप्रदाय वहां कल नहीं होगी सप्लाई
मंगलवार को नपा बंगला कॉलोनी की ध्वस्त हुई आउटलेट लाइन को मैन लाइन से जोड़ने का काम करेगी। इससे मैन लाइन से सप्लाई रोकी जाएगी। टाइम कीपर कुरैशी के अनुसार इस वजह से हाउसिंग बोर्ड, प्रकाशनगर और टंकी से जुड़े वे क्षेत्र जहां सुबह 9 बजे नलों से सप्लाई की जाती है, वहां बुधवार को ही जलप्रदाय किया जाएगा।