हटा में बस टाइमिंग विवाद में दो भाइयों पर हमला: छतरपुर के बस संचालक अवधेश गोस्वामी के बेटे पर मारपीट का आरोप – Damoh News

हटा में बस टाइमिंग विवाद में दो भाइयों पर हमला:  छतरपुर के बस संचालक अवधेश गोस्वामी के बेटे पर मारपीट का आरोप – Damoh News




दमोह के हटा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बस की टाइमिंग को लेकर छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो बस संचालकों के बीच हुई इस भिड़ंत में एक ही परिवार के दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। कांटी गांव के पास हुई इस घटना में एक भाई की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे इलाज के लिए जबलपुर भेजना पड़ा। यह पूरा झगड़ा छतरपुर के रहने वाले अवधेश गोस्वामी और दमोह के सचिन नौगरैया के बीच का है। दोनों की बसें हटा से मड़ियादो होकर आगे जाती हैं। सचिन की बस खजुराहो तक चलती है, जबकि अवधेश की बस छतरपुर जाती है। काफी समय से दोनों के बीच बस चलाने के समय को लेकर खींचतान चल रही थी। दो अलग-अलग जगहों पर भाईयों को पीटा मंगलवार को जब सचिन के भाई शिवम नौगरैया कांटी गांव में बस को आगे बढ़ाने के लिए खड़े थे, तभी अवधेश गोस्वामी, उनके बेटे छोटू और अन्य साथियों ने उन पर हमला बोल दिया। इसमें शिवम को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के कुछ ही देर बाद आरोपियों ने मड़ियादो पहुंचकर शिवम के दूसरे भाई संजय नौगरैया को भी निशाना बनाया और उनके साथ जमकर मारपीट की। हमला करने के बाद सभी आरोपी कार में बैठकर मौके से भाग निकले। एक भाई जबलपुर रेफर, पुलिस ने दर्ज किया केस घायल भाइयों को तुरंत हटा के अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने शिवम की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया, जबकि संजय का इलाज हटा में ही जारी है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि हमलावरों में अवधेश गोस्वामी, उनका बेटा और बस का स्टाफ शामिल था। दो थानों की पुलिस कर रही है जांच चूंकि यह वारदात कांटी और मड़ियादो जैसे दो अलग-अलग इलाकों में हुई है, इसलिए हटा और मड़ियादो दोनों थानों की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना के बाद से बस संचालकों के बीच तनाव का माहौल है।



Source link