राजगढ़ में प्रेमी के साथ पति की हत्या कर उसे जंगल में दफना दिया। इस मामले में खास बात यह रही महिला ने अपने प्रेमी को दतिया जिले से बुलाया और पति को मारने के बाद उसका शव शिवपुरी में गाड़ा। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरी निवासी 26 वर्षीय जीवन कुमार पिता जगदीश मजदूरी करता था और पत्नी पायल के साथ खिलचीपुर क्षेत्र में रह रहा था। 8 जनवरी को जीवन कुमार अचानक लापता हो गया। 10 जनवरी को खिलचीपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मोबाइल लोकेशन से दतिया पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जीवन की आखिरी लोकेशन दतिया जिले के पनुआ गांव क्षेत्र में पाई। इसके बाद खिलचीपुर थाना पुलिस ने पनुआ गांव पहुंचकर अजय जाटव को हिरासत में लिया। शराब पिलाकर गला घोंटा, शव पत्थरों से ढका
पूछताछ में अजय जाटव ने बताया कि 8 जनवरी को छोटू ठाकुर ने योजनाबद्ध तरीके से जीवन को पनुआ गांव बुलाया था। इसके बाद उसे शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तलवेंऊ के पास खाती बाबा मंदिर की पहाड़ी पर ले जाया गया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को एक गड्ढे में डालकर ऊपर से पत्थरों से ढक दिया गया। पत्नी से अवैध संबंध, इसलिए रची हत्या की साजिश
मंगलवार को पुलिस ने अजय जाटव को गिरफ्तार किया। इसके बाद मुख्य आरोपी छोटू ठाकुर को शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के नारही गांव से पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ में छोटू ने कबूल किया कि उसका मृतक की पत्नी पायल के साथ पिछले 7–8 महीनों से प्रेम संबंध था। पति उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक की पत्नी पायल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिवपुरी जिले से शव बरामद कर तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरी लाकर परिजनों को सौंपा। बुधवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Source link