Madhya Pradesh (MP)-By Election/ Indore Update: Excise Department Formed Teams To Stop Illegal Liquor Activity | 25 पेटी अवैध शराब कार में भरकर सप्लाई करने जा रहे थे दो युवक, टीम ने दबिश देकर साढ़े लाख रुपए का माल जब्त किया

Madhya Pradesh (MP)-By Election/ Indore Update: Excise Department Formed Teams To Stop Illegal Liquor Activity | 25 पेटी अवैध शराब कार में भरकर सप्लाई करने जा रहे थे दो युवक, टीम ने दबिश देकर साढ़े लाख रुपए का माल जब्त किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Madhya Pradesh (MP) By Election Indore Update: Excise Department Formed Teams To Stop Illegal Liquor Activity

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आबकारी टीम ने शराब सहित दो युवकों को हिरासत में लिया।

  • सांवेर विस उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान तेज किया
  • टीम ने पिछले एक सप्ताह में 6 लाख 95 हजार 560 रुपए की 887 बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब जब्त की

सांवेर में विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार रात टीम ने एक कार से अवैध शराब को लेकर जा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। इनमें पास से साढ़े 4 लाख रुपए कीमत की शराब और कार जब्त की।

इस प्रकार से पूरी कार में शराब की पेटी भर रखी थी।

इस प्रकार से पूरी कार में शराब की पेटी भर रखी थी।

आबकारी विभाग के अनुसार चुनावी सीजन को देखते हुए अवैध शराब की गतिविधि को रोकने के लिए टीमों का गठन किया गया है। इसी कड़ी में आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह और लक्ष्मीकांत रामटेके की टीम ने रात में कार्रवाई करते हुए मालवा मिल क्षेत्र से एक कार में 25 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए जब्त की गई है। जब्त वाहन और शराब की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

टीम के अनुसार पिछले एक सप्ताह में की गई भारी मात्रा में शराब और वाहनों की जब्ती की गई है। टीम ने 9 केस दर्ज कर 6 लाख 95 हजार 560 रुपए की 887 बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब और 20 लाख से अधिक कीमत के 3 चार पहिया और 3 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं।



Source link