खरगोन में तेज रफ्तार डंपर ने कोर्ट कर्मचारी को कुचला: 10 फीट घसीटी बाइक, दोनों पैर टूटे, इलाज के दौरान मौत; ड्राइवर फरार – Khargone News

खरगोन में तेज रफ्तार डंपर ने कोर्ट कर्मचारी को कुचला:  10 फीट घसीटी बाइक, दोनों पैर टूटे, इलाज के दौरान मौत; ड्राइवर फरार – Khargone News




खरगोन में रविवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार कोर्ट कर्मचारी को टक्कर मार दी। डंपर बाइक को करीब 10 फीट तक घसीटता ले गया। इस हादसे में कर्मचारी के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए और अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 7 बजे डायवर्सन रोड और जवाहर मार्ग को जोड़ने वाले डिवाइडर के पास हुआ। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गंगाराम खन्ना के रूप में हुई है, जो नागरखेड़ी निवासी थे और वर्तमान में खरगोन की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहते थे। गंगाराम अपने साले अश्विन आरसे के साथ जुलवानिया में एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। अश्विन ने बताया कि जब उनकी बाइक जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे
जिला अस्पताल के डॉक्टर धीरेंद्र पवार ने बताया कि गंगाराम खन्ना के दोनों पैर गंभीर रूप से फ्रैक्चर हो गए थे। अत्यधिक चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात करीब 8 बजे उनकी मौत हो गई। हादसे के दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने घायल की मदद की। विधायक ने अपना वाहन रुकवाकर गंगाराम को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की थी। उन्होंने सिविल सर्जन से फोन पर बात कर घायल के शीघ्र उचित उपचार के निर्देश भी दिए। गंगाराम को आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।



Source link