Last Updated:
Road Safety Awareness: छतरपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शहर में यातायात पुलिस ने एसपी अगम जैन के निर्देशन में 2 हेलमेट बैंक शुरुआत की थी. ये दोनों बैंक शहर के छत्रसाल चौकी और मुख्य बस स्टैंड पर संचालित किए जा रहे हैं. यहां आकर लोग पहचान पत्र दिखाकर निःशुल्क हेलमेट ले सकते हैं, लेकिन 24 घंटे में इसे वापस करना होता है.
Chhatarpur Traffic News: छतरपुर जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर में यातायात पुलिस ने एसपी के निर्देशन में जनसहयोग से 2 हेलमेट बैंक शुरू किए गए थे, जिसे ट्रैफिक पुलिस संचालित कर रही है. कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र दिखाकर हेलमेट की सुविधा बगैर शुल्क दिए ले सकता है. हालांकि, संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर हेलमेट बैंक में जमा करना होता है.
हेलमेट बैंक को यातायात चौकी से ट्रैफिक पुलिस कर रही संचालित
छतरपुर शहर के यातायात प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव लोकल 18 से बातचीत में बताते हैं कि जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जुलाई 2024 में जनसहयोग से हेलमेट बैंक की शुरुआत की गई थी, जो छतरपुर शहर में छत्रसाल चौराहे स्थित यातायात चौकी से ट्रैफिक पुलिस संचालित कर रही है. इसके साथ ही शहर के मुख्य बस स्टैंड पर भी दूसरे हेलमेट बैंक का संचालन किया जा रहा है. इस बैंक से हजारों हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को निःशुल्क दिए गए हैं. ताकि उनकी यात्रा आसान और सुरक्षित रहे.
पहचान पत्र दिखाकर मिलेगा हेलमेट
धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि इस बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि यदि आप बाइक से कहीं जा रहे हों और आपके पास हेलमेट न हो तो परेशान होने की बजाय हेलमेट बैंक आएं और कोई भी अपना एक पहचान पत्र दिखाकर, मोबाइल और वाहन नंबर लिखवाकर बिना कोई शुल्क दिए ISI मार्क का हेलमेट ले जाएं, लेकिन संबंधित व्यक्ति को 24 घंटे में इस हेलमेट को वापस बैंक में जाकर जमा करना होगा.
प्रधान आरक्षक शशि शंकर द्विवेदी बताते हैं कि कई बार लोग किसी के परिचित के साथ जाने या कुछ घंटो के काम के लिए सफर करने पर 1 हजार रुपए का हेलमेट नहीं खरीदते हैं और बिना हेलमेट के ही यात्रा पर निकल जाते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा रहता है. यदि यात्रा के दौरान चालक हेलमेट पहने होगा तो सुरक्षित होगा.
मुख्य बस स्टैंड पर दूसरा हेलमेट बैंक
बता दें, एसपी अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर शहर के मुख्य बस स्टैंड पर भी छत्रसाल चौराहे की तर्ज पर हेलमेट बैंक सेवा शुरू की गई है. यहां से भी दोपहिया वाहन चालक निःशुल्क हेलमेट ले सकते हैं. इस सेवा के तहत जो दोपहिया चालक अपना हेलमेट घर भूल जाता है, वह आधार नंबर और वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर देकर निशुल्क हेलमेट ले सकेगा. 24 घंटे के भीतर हेलमेट वापस करना अनिवार्य होगा.