झाबुआ जिले के रानापुर से गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बहुत ही प्यारी और उत्साह से भरी तस्वीर सामने आई है। तहसील कार्यालय में झंडावंदन के बाद तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल अपने कर्मचारियों के साथ नाचते हुए नजर आए। प्रशासनिक मर्यादा के बीच उत्सव का यह रंग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ध्वजारोहण कार्यक्रम के समापन पर जैसे ही “नफरत की लाठी तोड़ो, लालच का खंजर फेंको…” गाना बजा, तहसीलदार निगवाल खुद को रोक नहीं पाए और खुशी से झूम उठे। उन्हें नाचता देख नायब तहसीलदार, पटवारी और ऑफिस के बाकी कर्मचारी भी उनका साथ देने लगे और पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट हो रहा तहसीलदार और उनके स्टाफ के इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। वीडियो में कस्बा पटवारी गीता मन्डोड, नीता टेलर, नईम खान और रिटायर्ड कर्मचारी अरविंद पंड्या भी पूरे जोश के साथ थिरकते दिख रहे हैं। अक्सर गंभीर रहने वाले अधिकारियों का यह दोस्ताना अंदाज चर्चा का विषय बना हुआ है। भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया तहसीलदार निगवाल के इस अंदाज को लोग तनाव मुक्त कार्य माहौल और आपसी भाईचारे के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाया, बल्कि अपने स्टाफ के साथ खुशियां बांटकर राष्ट्रीय पर्व की रौनक और बढ़ा दी।
Source link